ADVERTISEMENT
दोस्तों आप सब भी जानते हैं कि सर्दियों का मौसम आ गया है। ठंड बहुत बढ़ गई है। आप भी सर्दियों का सामान खरीदना चाहते होंगे। लेकिन आप सोचते हैं कि सामान खरीदने के लिए पैसे कहां से आएंगे। जैसे आपको सर्दियों के कपड़े खरीदने होंगे। ठंड में ओढ़ने के लिए रजाई खरीदनी होगी। ठंड से बचने के लिए जुते भी खरीदने होंगे। अपने बच्चों के लिए सर्दियों का सामान खरीदना होगा। दोस्तों ये सब आप तभी खरीद पाएंगे जब आपके पास पैसे होंगे। दोस्तों थोड़ा बहुत सामान खरीदने के लिए किसी से पैसे भी उधार नहीं मांगे जाते। क्योंकि आज के समय में कोई किसी को उधार नहीं देता। दोस्तों मायुस होने की कोई जरूरत नहीं है। आप भी अपनी पसंद का सारा सामान खरीद सकते हैं। आप अपने बच्चों को भी सारा सामान दिला सकते हैं। आज मैं आपको एक ऐसी लोन एप्प के बारे में बताऊंगा जो आपको घर बैठे लोन देगी। दोस्तों जिस लोन एप्प की आज मैं बात कर रहा हूं उस लोन एप्प का नाम है POPO Loan app दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि POPO Loan app से कितना लोन मिलेगा, POPO Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा, POPO Loan app से लोन लेने पर कितने % ब्याज लगेगा, POPO Loan app से किस – किस को लोन मिलेगा, POPO Loan app से लोन लेने कि शर्तें क्या हैं, POPO Loan app से लोन लेने के फायदे क्या हैं, POPO Loan app से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, POPO Loan app से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
ADVERTISEMENT
विषय चुने
POPO Loan app से कितना लोन मिलेगा?
ADVERTISEMENT

दोस्तों सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि यह एप्प हमें कितना लोन देती हैं। दोस्तों POPO Loan app से हमें 2,000 हजार से 20,000 रुपए तक का लोन मिलेगा।
POPO Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा?
इस लोन एप्प से 100 दिनों से 180 दिनों तक का लोन मिलेगा। दोस्तों इतना समय लोन अमाउंट चुकाने के लिए काफी है।
POPO Loan app से लोन लेने पर कितने % ब्याज लगेगा?
दोस्तों हमें यह जानना तो बहुत जरूरी है कि जिस लोन एप्प से हम लोन ले रहे हैं उस एप्प पर ब्याज की कितनी लगेगी। दोस्तों POPO Loan app पर 8% से 33% ब्याज लगेगा।
POPO Loan app से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
POPO Loan app से किस-किस को लोन मिलेगा?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 22 से ऊपर होनी चाहिए।
- हर महीने कमाई का जरिया होना चाहिए।
Example
मान लीजिए आपने 10,000 रुपए का लोन 120 दिनों के लिए लिया हैं। ब्याज की दर आपको 12% देनी होगी। ब्याज की दर के हिसाब से आपको 10,395 रुपए देने होंगे।
POPO Loan app से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले POPO Loan app को डाउनलोड करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
- इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी इसमें भरें।
- इसके बाद अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद अपने अकाउंट की जानकारी इसमें भरें।
- इसके बाद अपनी लोन अमाउंट को चुनें।
- इसके बाद अपका लोन अप्रव हों जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगी।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Pocket Bank Loan app से कितना लोन मिलेगा, Pocket Bank Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा, Pocket Bank Loan app से लोन लेने पर कितने % ब्याज लगेगा, Pocket Bank Loan app से किस – किस को लोन मिलेगा, Pocket Bank Loan app से लोन लेने पर कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए, Pocket Bank Loan app से लोन लेने कि शर्तें क्या हैं, Pocket Bank Loan app से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें।
ADVERTISEMENT