ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दोस्तों आज का दौर सभी केे लिए मुश्किलों भरा है, क्योंकि महामारी के कारण सभी काम रुक गए हैं | सभी केे लिए इस समय अपना काम चलाना मुश्किल होता जा रहा है | क्योंकि महामारी के लंबे दौर के कारण सभी की जमा धनराशि समाप्त हो चुकी है | आजकल सभी लोग चिंता में डुबे हुए हैं | सब सोच रहे हैं कि कूछ ऐसा हो जाए कि इस महामारी के समय में आर्थिक समस्या से बचा जा सके | तो दोस्तों अब आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है | क्योंकि अब समय आ गया है आपका इस समस्या से बाहर निकलने का | अब आ गई हैं कुछ एप्पस जिससे आप बिना किसी खर्च के लोन ले सकते हैं | दोस्तों यहाँ पर आपको पैसे चुकाने के लिए पर्याप्त समय भी दिया जाता है | तो दोस्तों अाज हम जिस एप्प के बारे में बात करेंगे उस एप्प का नाम है- Buddy Loan app | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Buddy Loan app से आप कितना लोन ले सकते हैं, Buddy Loan app से आप कितने दिन केे लिए लोन ले सकते हैं, Buddy Loan app आपको कितनी ब्याज दर पर लोन देगी, Buddy Loan app से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करें, Buddy Loan app की शुरुआत कब हुई थी, तो दोस्तों ये सब हम अाज की पोस्ट में आपको बताएंगे | तो शुरू करते है।
विषय चुने
Buddy Loan app से आपको कितना लोन मिलता है?
ADVERTISEMENT

Buddy Loan app से आप 10,000 से लेकर 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं | दोस्तों इतनी बड़ी रकम काफी होती है |
Buddy Loan app से आप कितने समय केे लिए लोन ले सकते हैं?
दोस्तों सबसे पहले हमें पता होना चाहिए कि Buddy Loan app की शुरुआत 22 सितंबर,2020 को हुई थी | Buddy Loan app हमें 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए लोन देती है | दोस्तों इतना समय लोन चुकाने के लिए काफी होता है |
Buddy Loan app से लोन लेने केे लिए कितनी ब्याज दर देनी होगी?
दोस्तों Buddy Loan app से लोन लेने पर 11.99% सालाना से ब्याज की दर शुरू होती है व 30% तक की ब्याज दर देनी होती है |
Buddy Loan app से लोन लेने पर लगने वाला अन्य शुल्क क्या है?
Buddy Loan app से लोन लेने पर आपको 2% प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क भी भरने होगे |
उदाहरण
दोस्तों मान लीजिए आपने Buddy Loan app से 1,00,000 रूपये का लोन 13% सालाना ब्याज दर से एक साल के लिए लिया | इस पर 2% प्रोसेसिंग फीस व GST भी भरनी पड़ती है | आपको कुल धनराशि 1,10,129 रूपये देनी होगी |
Buddy Loan app से लोन लेने केे लिए क्या दस्तावेज लगेगे?
- PAN Card
- Aadhar Card
- Address proof
Buddy Loan app से लोन लेने केे लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
- आप भारत केे नागरिक होने चाहिए |
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- आपके पास आय का निश्चित साधन होना चाहिए |
Buddy Loan app से लोन लेने के क्या फायदे हैं?
- यह 100% सुरक्षित एप्प है |
- इससे लोन लेना आसान है |
- यह आपका लोन जल्दी अप्रुव कर देती है |
- यहाँ से अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आती है |
Buddy Loan app से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करें |
- फिर अपनी आईडी लॉगिन करें |
- अपनी लोन अमाउंट चुने |
- अप्रुवल के बाद अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी |
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Buddy Loan app से आप कितना लोन ले सकते हैं, Buddy Loan app से आप कितने दिन केे लिए लोन ले सकते हैं, Buddy Loan app आपको कितनी ब्याज दर पर लोन देगी, Buddy Loan app से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करें, Buddy Loan app की शुरुआत कब हुई थी | दोस्तों अगर आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट में भी पूछ सकते हैं | तब तक केे लिए शुक्रिया |
ADVERTISEMENT